बिहार के शेखपुरा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां गुरुवार को एक तेज रफ्तार गिट्टी लदे हाईवा ट्रक ने मजदूर को कुचल दिया। हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी और शव को सड़क पर रखकर घंटों तक हंगामा किया।

यह हादसा शेखपुरा-ससबहना मुख्य मार्ग पर मनकौल गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के मनकौल निवासी 50 वर्षीय राजकुमार महतो के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजकुमार महतो मजदूरी के लिए शेखपुरा जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

ग्रामीणों का आक्रोश, ट्रक को लगाई आग
हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने घटनास्थल पर ही ट्रक में आग लगा दी, जिससे वह जलकर खाक हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर शेखपुरा-ससबहना मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

तीन घंटे तक जाम, प्रशासन हरकत में आया
लगभग तीन घंटे तक सड़क पूरी तरह से जाम रही। सूचना मिलने पर अरियरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ नहीं मानी। बाद में एसडीओ राहुल कुमार सिंह और एसपी डॉ. राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत कर जाम को खत्म करवाया। प्रशासन ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

ग्रामीणों की प्रशासन से मांग
ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन तेज रफ्तार ट्रकों की चपेट में लोग आ रहे हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। उन्होंने आबादी वाले क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर और पुलिस की तैनाती की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि ट्रक को आग के हवाले करने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सड़क पर यातायात सामान्य हो चुका है।