हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 25 पहुंचा
हरियाणा । हवा चलने के साथ पिछले दिनों हुई बारिश से पर्यावरण का स्तर अच्छा हो गया। इससे आसमां साफ नजर आने लगा है। हरियाणा के कई शहराें में प्रदूषण बेहद कम हो गया है। सिरसा में एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 25 तक पहुंचा गया। जो अच्छा की श्रेणी में आता है। हालांकि आने वाले समय फसली सीजन होने से एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ सकता है। क्योंकि किसान सरसों की कटाई व कढ़ाई का कार्य करेंगे। वहीं अप्रैल माह में गेहूं व चना की कटाई व कढ़ाई का कार्य होगा। जिले में गेहूं की तीन लाख हेक्टेयर, सरसों की 60 हजार हेक्टेयर व चना की दस हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बिजाई की गई है।
पिछले दिनों में पांच से दस किलोमीट प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही है। जिससे आसमां में पसरे धूल कणों व अन्य प्रदूषकों को हटा दिया। इससे एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है। इसी के साथ एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राजस्थान के ऊपर बनने वाले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इससे राज्य के उत्तर पश्चिम व दक्षिण क्षेत्रों में बुधवार रात्रि व 3 मार्च को हवायों व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होगा। इससे दमा की बीमारी वाले लोगों को सांस लेने में फायदा मिलेगा।