राम जन्म भूमि आंदोलन से जुड़े आचार्य धर्मेंद्र का निधन
जयपुर: राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े बड़े नेता आचार्य धर्मेंद्र का आज सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में निधन हो गया है। पिछले करीब एक महीने पहले उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में भर्ती होने पर चिकित्सकों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। वे आंत की बीमारी से ग्रसित थे।
आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर देशभर के हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने दुख जताया है। आचार्य ने श्रीराम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहकर अपना अहम योगदान दिया था। वे विश्व हिंदू परिषद से लंबे समय तक जुड़े थे, इस दौरान वे काफी चर्चा में रहे थे। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। पिछले सप्ताह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी उनसे मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे थे।
महात्मा रामचन्द्र वीर महाराज के पुत्र आचार्य धर्मेंद्र का जन्म 9 जनवरी 1942 को गुजरात के मालवाडा में हुआ। उन पर पिता महात्मा रामचन्द्र वीर महाराज के आदर्शों और व्यक्तित्व का प्रभाव पड़ा। आचार्य राम मंदिर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते थे।