AAP विधायक गुरप्रीत गोगी को मिल रही धमकियां
पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी को धमकियां मिल रही हैं। आरोपी पिछले 10 से 12 दिनों से लगातार विधायक गुरप्रीत गोगी को फोन कभी 15 लाख की फिरौती मांगते हैं तो कभी 25 लाख रुपए मांगते हैं। कॉल करने वाला खुद को गोल्डी बराड़ का साथी बता रहा है। लुधियाना पुलिस कमिश्नर खुद मामले की जांच में जुटे हैं। विधायक गुरप्रीत गोगी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आज वह चंडीगढ़ में हैं। पिछले 12 दिनों से लगातार उन्हें मारने की धमकी गैंगस्टरों के नाम पर मिल रही। कॉल करने वाले उन्हें विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप पर कॉल कर रहे हैं।
आरोपी उन्हें सीधा-सीधा कह रहा है कि उसके खाते में 25 लाख रुपए डलवा दे, नहीं तो उसका हाल भी वह मूसेवाला जैसे कर देंगे। गुरप्रीत गोगी ने कहा कि इस मामले में उन्होंने लुधियाना पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा को शिकायत भी दे दी है। गुरप्रीत गोगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब से गैंगस्टरों को खत्म करके ही दम लेगी। गैंगस्टरवाद पिछली सरकार के समय के पले हुए हैं, लेकिन अब आम आदमी पार्टी की सरकार इन गैंगस्टरों के आगे झुकने वाली नहीं है।