दस किलो गांजा सहित एक तस्कर पकड़ा
अलीगढ़। लोधा में स्कूटी सवार एक युवक गांजा सप्लाई का काम कर रहा था जिसकी सूचना थाना पुलिस को मिल रही थी बस इंतजार था मौके का और शनिवार को पुलिस को मौका मिल ही गया युवक मौके से पकड़ा गया खेरेश्वर चौकी इंचार्ज बिजेंद्र शर्मा शनिवार को सुबह गस्त पर थे तभी मुखविर ने सूचना दी कि स्कूटी सवार एक युवक जिसकी पीठ पर एक बैग लदा है उसमें गांजा भरा है। मुखविर की सूचना पर खेरेश्वर चौकी इंचार्ज बिजेंद्र शर्मा ने कांस्टेबल गंगाराम, सचिन कुमार व दीपेश कुमार के साथ टीम गठित करके खेरेश्वर मंदिर पार्किंग के पास चैकिंग शुरु कर तभी मुखविर के बताये अनुसार स्कूटी सवार युवक खेरेश्वर हाईवे से गभाना की तरफ निकल रहा था और पुलिस ने रुकने का इशारा किया तभी स्कूटी सवार युवक तेज भागा तभी अचानक स्कूटी गिर गयी और पीछा कर रही पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम सहदेव पुत्र भूरी सिंह निवासी देवी नगला थाना महुआ खेड़ा बताया मौके से पीठ पर लदे बैग में गांजे के दो पैकेट मिले बजन में 10 किलो गांजा भरा था बताया गया कि यह युवक अलीगढ से गांजे को लेकर नोएडा जा रहा था जिसे धर दबोचा।युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया युवक के खिलाफ अन्य थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।