डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गीता भुक्कल में तीखी बहस
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधायक राम कुमार गौतम ने अवैध कालोनियों को वैध करने की मांग उठाई। गौतम ने कहा कि इसकी समय सीमा तय की जाए। वहीं मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि सभी डीएमसी को तीन माह का समय देंगे, फिर तीन माह के बाद कालोनियों को पक्का करने का काम करेंगे। विधानसभा में टूटी सड़कों को लेकर हंगामा हो गया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गीता भुक्कल भिड़ गए। झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने प्रदेश की खराब सड़कों का मुद्दा उठाया। इस पर डिप्टी सीएम ने विधायक गीता भुक्कल से कहा कि आप जमीन दिलवा दो हम बाईपास बना देंगे। बीच में नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार पॉलिसी के अनुसार जमीन एक्वायर करे। किसानों को उचित मुआवजा दे। विधायक जमीन कहां से दिलवाएं।सीएम मनोहर लाल ने विधानसभा में जानकारी दी कि सीईटी की परीक्षा 5, 6 और 7 नवंबर को होगी। एनटीए परीक्षा लेगी, जिसके लिए 12 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है।