हरियाणा में मिले कोरोना के 340 नए मरीज
हरियाणा । में कोरोना अपने चरम पर पहुंच रहा है। डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 340 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस बढक़र अब 1642 तथा रिकवरी रेट घटकर 95.13 प्रतिशत हो गया है। तीसरी लहर में अब तक 3166 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में 8 लाख 61 हजार 136 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 57 हजार 168 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 54 हजार 382 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 3 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।