जयपुर | राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन बावजूद जमकर बारिश हो रही है। शुक्रवार तड़के से पूर्वी राजस्थान के जिलों में झमाझम बारिश हुई। शनिवार सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा। आसमान में बादलों ने डेरा जमा रखा है। धूप नदारद है। शुक्रवार रात से ही हल्की बारिश शुरू हो गई जो शनिवर सुबह तक जारी रही। मौसम साफ नहीं होने से आवाजाही प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे। बरसात व बादलों के कारण दिन के तापमान में 5-7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान और हाड़ौती अंचल में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार को भी जारी है। रुक रुककर हो रही हल्की बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर आ गए।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार इन जिलों में आज मेघगर्जन, वज्रपता और भारी बारिश होने की संभावना है । विभाग की मानें तो आज जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, वायुमंडल के निचले स्तर में पूर्वी हवा में एक ट्रफ बना हुआ है।