उत्तर भारत में सक्रिय होते पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते रविवार को राजस्थान के कई राज्यों में बारिश के साथ ही ओले भी पड़े हैं, जिससे वहां के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।मौसम का ये बदलाव गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिलों में देखने को मिला। मौसम विभाग ने 19 अप्रैल तक के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है।स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर एरिया में दोपहर बाद बादला छाने के साथ तेज हवाएं चलने लगी थी। बीकानेर में कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई और ओले भी पड़ें।

वहीं, हनुमानगढ़ के टिब्बी, पीलीबंगा क्षेत्र में भी कई जगह हल्की बारिश हुई।राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर के बॉर्डर क्षेत्रों में कल अचानक काफी तेज आंधी-तूफान आया। गंगानगर में करीब 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी आई और इस बीच बारिश भी शुरू हो गई। इस आंधी-तूफान और बारिश से खेों में कटाई के बाद रखे फसल और मंडी में अनाज और फसलों को काफी नुकसान हुआ है।हनुमानगढ़ पीलीबंगा में तेज हवाएं चलने लगी जिसके कारण यहां के एक खेत में काफी भीषण आग लग गई। इससे खेत में रखी सारी फसल जलकर खाक हो गई। आग इतनी भयानक थी कि इससे पूरे आसमना में धुएं का काला गुब्बारा छाया हुआ था।