लड़का हो या लड़की इन दिनों हर कोई बालों से जुड़ी समस्याओं की वजह से परेशान रहता है। धूल-मिट्टी और बढ़ते प्रदूषण के साथ ही हमारी खराब लाइफस्टाइल का असर भी हमारे बालों पर पड़ने लगा है। गिरते-झड़ते बालों के अलावा कई लोग डैंड्रफ की समस्या से भी काफी परेशान रहते हैं। बालों में मौजूद यह डैंड्रफ कई बार शर्मिंदगी की वजह भी बन जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और बिना किसी केमिकल युक्त प्रोडक्ट की मदद से इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए गेंदे के फूल काफी मददगार साबित होंगे।

भगवान की पूजा से लेकर घर-मंदिर की सजावट तक हर जगह इस्तेमाल होने वाले खूबसूरत गेंदे के फूल आपके डैंड्रफ की समस्या में आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। अगर आप भी डैंड्रफ से परेशान हैं, तो हम आपको बताएंगे इसे इस्तेमाल करने से तरीकों से लेकर इससे होने वाले फायदों तक के बारे में-

ऐसे बनाएं फूलों का मिश्रण

सबसे पहले 5 से 6 ताजा गेंदे के फूल को लेकर इसे पानी में अच्छे से साफ करें।
अब इस फूलों की पंखुड़ियों को निकालकर साफ कर लें।
अलग की गईं फूलों की इन पं‍खुड़ियों एक बार फिर पानी से अच्छे से धो लें।
इसके बाद गैस पर एक बड़ा बर्तन रखकर इसमें डेढ़ ग्लास पानी डालें।
जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसमें फूल की सारी पंखुड़ियां डालकर बर्तन ढंक दें।
अब 10 से 15 मिनट तक पानी को कम आंच पर अच्छी तरह उबलने दें।
जब पानी उबलकर आधा हो जाए, तो गैस बंद कर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
मिश्रण अच्छे से ठंडा हो जाने पर इसे एक स्‍प्रे बोतल में भरकर रख दें और हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।

ऐसे करें इस्‍तेमाल

गेंदे के फूल से तैयार हुए इस मिश्रण को इस्तेमाल करने से पहले बालों को अच्छी तरह से कंघी कर लें। अब बालों को छोट-छोटे हिस्सों में बांट लें। इसके बाद इस मिश्रण को बालों की जड़ों पर अच्छी तरह से स्प्रे करते रहे। जब जड़ों पर अच्छे से मिश्रण लग जाए, तो बाकी बचे लिक्विड को पूरे बालों पर लगा लें।

गेंदे के फूल के फायदे

गेंदे के फूल का इस्तेमाल करने से बालों में मौजूद डैंड्रफ तेजी से खत्‍म होने लगेंगे।

नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल चमकदार बनेंगे।

डैंड्रफ खत्म करने के साथ ही गेंदे के फूल बालों की ग्रोथ भी बढ़ाने में मददगार है।