आज का व्यंग- जनता के संग
UP चुनाव बाद विपक्ष का हाल ! चारों खाने चित-सब हथकंडे बे हाल !
" नाथ भू धरा कार शरीरा l कुंभकरण आवत रणधीरा ll "
" खर आरुढ नगन दस शीशा l मुंडित सिर ! खंडित भुज बीसा ll" अर्थात, तथाकथित लंकापति रावण की सभी अघोर विद्या चूर चूर हो गई ! सभी गठबंधन फेल हो गए ! अहंकार की कलई खुल गई ! सोने की लंका वाला, तथाकथित गढ़ ! संध्याकालीन 10 मार्च 2022 को जमी-जोद हो गया ! अंततः यह सिद्ध हो गया कि, " होई है वही जो राम रचि राखा l को कही तरक, बढ़ावे साखा ll"
अब जनता की हार्दिक इच्छा है कि, इस भीषण युद्ध के पराजित, सभी योद्धाओं को अपना मनहूस चेहरा आम जनता को खुलकर दिखाना चाहिए एवं उन्हें हमेशा के लिए लोकतंत्र की इस राजनीति से रुखसत होने का आशीर्वाद भी श्री राम जी से लेना चाहिए l अब आइंदा यह जनता तुम्हारा अतिशय भार ! बार बार सहन नहीं कर सकेगी l कृपया क्षमा करना ! टाटा बाय बाय !!
जय हिंद जय भारत मां l आपका शुभेच्छु :--( शिव कुमार पटेरिया रिटायर्ड इंजीनियर, एमपीईबी शिवपुरी एवं विद्युत पर्यवेक्षक : मध्य प्रदेश )
दिनांक : 11/03/2022 शुभ दिन : शुक्रवार