भारतीय टीम फिलहाल आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) पर है. टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में जीत से आगाज किया. सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी पेसर जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. इस बीच एक खिलाड़ी बल्ले से कोहराम मचा रहा है लेकिन भारतीय टीम से वह 6 साल से भी ज्यादा वक्त से बाहर है.

बल्ले से लगातार बरस रहे रन

जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि करुण नायर हैं. करुण नायर फिलहाल महाराजा टी20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं. वह मैसुरू वॉरियर्स टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. उन्होंने लगातार मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया और उनके बल्ले से धुआंधार रन निकल रहे हैं. करुण नायर ने शुक्रवार को शिवमोगा लॉयंस के खिलाफ मुकाबले में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन जोड़े. उन्होंने इ्स मैच से पहले मिस्टिक्स टीम के खिलाफ 57 और ड्रैगंस के खिलाफ 77 रन बनाए. 

6 साल से टीम से बाहर 

घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले करुण नायर 6 साल से भी ज्यादा वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार साल 2017 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए टेस्ट मैच में केवल 5 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें फिर कभी टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाया. 

भारत के लिए खेले हैं केवल 8 मैच

करुण नायर ने भारत के लिए केवल 8 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में तिहरा शतक भी जड़ा है. उन्होंने टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए हैं. इसके अलावा 2 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 46 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 85 मैचों की 136 पारियों में कुल 5922 रन बनाए हैं. वहीं, लिस्ट ए में 90 मैचों में 30.71 के औसत से 2119 और 150 टी20 मैचों में 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाते हुए 2989 रन जोड़े हैं. वह कभी टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में नहीं खेल पाए.