देश में आज हिंसा का माहौल है-सीएम
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष सदन से नदारद है आज संविधान खतरे में है,देश में हिंसा का माहौल है विपक्ष नॉन इश्यू को इश्यू बना रहा है प्रदेश में सरकार विरोधी लहर नहीं है विपक्ष की यही ड्यूटी है कि वह कमियां बताए. देश में महंगाई,बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. बीजेपी मार्केटिंग करती है. विपक्ष की मंशा है कि रीट परीक्षा रूक जाए. नौजवानों की नौकरियां कैसे रूकें,यह विपक्ष की मंशा. उन्हें इस बात की चिंता है कि सरकार के खिलाफ माहौल नहीं है. ये लोग रीट को बड़ा मुद्दा बना रहे हैं. सरकार को बदनाम करने की साजिशें रच रहे हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दो अढ़ाई साल में सरकार विरोधी लहर हो जाती है, लेकिन इस बार राजस्थान में ऐसा नहीं है बीजेपी वाले प्रदेश में कोई इश्यू नहीं बना सके. इसलिए इनपर ऊपर से निर्देश है कि नॉन इश्यू को इश्यू बनाओ. रीट को लेकर ये लोग बात कर रहे है, ये सीबीआई को इसलिए जांच दिलवाना चाहते है ताकि साल भर कोई भर्ती न हो मुख्यमंत्री गहलोत ने संसद में हनुमान बेनीवाल के प्रश्न का हवाला दिया। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हमने हाल ही सीबीआई को तीन केस दिए, लेकिन उस पर कोई काम नहीं हुआ. हम चाहते है कि अगले 3-4 महीने में नौकरी लग जाये. मुख्यमंत्री के भाषण के समय विपक्ष गैर मौजूद है. गुलाबचंद कटारिया नेता प्रतिपक्ष हैं और शिक्षक भी है कटारिया अपने हाई कमान को समझाएं. नेता प्रतिपक्ष को इतनी हिम्मत दिखानी चाहिए कि सच को सच कहे विपक्ष ने पूरे सदन को डिस्टर्ब कर रखा है। बीजेपी ने राज्यपाल के अभिभाषण के समय राज्यपाल की अपील को भी नहीं माना एसओजी ने बहुत शानदार काम किया है अन्य राज्यों में भी पेपर लीक हो रहे है एनडीए सरकार व बीजेपी ने देश को बर्बाद कर रखा है अशोक गहलोत ने कहा कि दूसरे राज्यों में कही सीबीआई जांच की मांग नहीं हो रही बीजेपी के समय प्रदेश में कई परीक्षा रद्द हुए बीजेपी झूठ बोलकर राजनीति कर रही है. हम चाहते है कि नौकरी लगे, अब तक एक लाख नौकरी लगा चुके है मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि समय आने पर जनता बीजेपी व आरएसएस को सबक सिखाएगी पिछले बजट में भी मुझसे जो मांगा वह सब मैंने दिया. 3 साल में हमारी सरकार ने 123 सरकारी कॉलेज खोल दिए है। सीएम गहलोत ने गोविंद सिंह डोटासरा की तारीफ की डोटासरा की सोच के चलते ही प्रदेश में इंग्लिश मीडियम स्कूल खुली. सीएम गहलोत ने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों से प्रदेश में क्रांति आई है।