गृहमंत्री अमित शाह ने अंबेडकरनगर में एक रैली को संबोधित किया और इस दौरान सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो ये लोग बारी-बारी से पांच पीएम बनाएंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस और सपा को वोट देने का मतलब देश की सुरक्षा को कमजोर करना है। यह लोग वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा तक ताक पर रख देते हैं। अकबरपुर के शिवबाबा में खचाखच भरे मैदान पर बीजेपी प्रत्याशी रितेश पांडेय के पक्ष में बृहस्पतिवार को जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री ने सपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस व सपा ने 70 सालों से अयोध्या में राममंदिर बनना रोक रखा था। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देश का सपना साकार हुआ है। यह चुनाव रामभक्तों पर गोली चलाने वालों तथा रामभक्तों के बीच है। अयोध्या में मंदिर बन जाने का जिक्र करते हुए कहा कि अब रामविरोधियों को सबक सिखा देना है।