वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक आदेश जारी किया है कि टेक्सास के एलन में गोलीबारी में मारे गए पीड़ितों के सम्मान में सभी सार्वजनिक भवनों पर अमेरिकी झंडा आधा झुका रहेगा। बाइडन कार्यालय ने इससे जुड़ी एक घोषणा जारी की है।उन्होंने आदेश दिया है कि अमेरिका का झंडा व्हाइट हाउस और सभी सार्वजनिक भवनों और सभी सैन्य चौकियों और नौसैनिक स्टेशनों पर और अमेरिका में संघीय सरकार के सभी नौसैनिक जहाजों पर 11 एलन में शूटिंग के पीड़ितों का सम्मान करने के लिए आधा झुका हुआ फहराया जाएगा।

बता दें कि शनिवार को टेक्सास में एक मॉल के बाहर सिरफिरे ने आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बंदूकधारी हमलावर ने मॉल के बाहर लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं, जिसमे नौ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य जख्मी हो गए थे। यह घटना टेक्सास प्रांत के एलन में स्थित मॉल में हुई थी।हालांकि जो बाइडन ने गोलीबारी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कई नियम भी बनाए हैं साथ ही गन रखने को लेकर भी नियम बनाए हैं लेकिन फिर भी आए दिन बड़ी गोलीबारी की घटना सामने आती रहती हैं।