जोधपुर में शारीरिक शिक्षक ने 6 छात्राओं का यौन शोषण किया था। छात्राओं की शिकायत पर केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर ने मामले की जांच करवाई। जिसमें आरोपी शिक्षक दोषी पाया गया। उसके बाद जयपुर से रातानाड़ा थाने को पत्र लिखकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। आरोपी नरेंद्र गहलोत को पता चल गया था कि पुलिस उसके पीछे है, उसे सोमवार को पाली विद्यालय में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी थी लेकिन वह नहीं गया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी पीटीआई बार-बार अपने फोन की सिम बदल रहा था। जिससे पुलिस को चकमा दे सके। मंगलवार को भी अपना फोन घर पर छोड़ कर गया था लेकिन पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही थी। मंगलवार को जब वह पाली स्थित विद्यालय पहुंचा तो टीम के सदस्य सादे वस्त्र में मौजूद थे। पुलिस ने आरोपी पीटीआई को पाली से गिरफ्तार कर लिया है।