कचरा फैलाने वालों के विरूद्व अब सख्त कार्यवाही होगी
जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज अब परकोटे में कचरा फैलाने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करेगा इसके संकेत 4 दिन से परकोटे में सफाई व्यवस्था को माकूल रखने हेतु दौरे कर रहे आयुक्त विश्राम मीणा ने दिये है । मीणा ने आयुक्त स्वास्थ्य आशाीष कुमार सहित स्वच्छता से जुड़े अधिकारियों को संदेश भिजवाया कि पॉश मशीनों के साथ दिन भर वॉच राईडर शहर में धूमकर कचरा फैलाने वालों के विरूद्व कार्यवाही कर चालान की कार्यवाही करें ।
उन्होंने बतााया कि हैरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा ने इस कार्य हेतु वॉच राईडर का एक विशेष प्रकोष्ठ बना रखा है जो पॉश मशाीनों के साथ शहर में धूम-धूम कर कचरा फैलाने वालों के विरूद्व मौके पर ही चालान कर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही करता है। आयुक्त मीणा ने बताया कि हैरिटेज निगम ने 2 अक्टूबर2021 से 2 अक्टूबर 2022 के बीच 32 लाख रूपये से अधिक कैरिंग चार्ज वसूला है। मीणा ने पान-गुटखा खाकर थूकने वालो पर भी कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं व भविष्य में और बड़ी कार्यवाही के भी संकेत दिये हैं । उन्होंने व्यापार मंडलों वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों व फुटकर व्यापारियों के साथ-साथ परकोटे के नागरिकों से अपील की है कि वे निगम के सबसे महत्वपूर्ण एवं प्रथम प्राथमिकता के कार्य ÓÓशहर स्वच्छ तो सब स्वस्थÓÓ में रचनात्मक सहयोग करें ।