दंगों की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम आई जोधपुर
जोधपुर । दंगों की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम जोधपुर में है। प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसफ के नेतृत्व में छह सदस्य टीम का गठन किया गया है जोकि भीतरी शहर के इलाकों का दौरा कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली जोधपुर और भीलवाड़ा दंगों के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है जोकि दंगों की तह तक जाकर वजह का पड़ताल करेगी।इसी क्रम में बीजू जॉर्ज जोसेफ बीती रात घटना स्थल जालोरी गेट पहुंचे, जहां से वह भीतरी इलाकों मे पहुंचे और आम लोगों से भी बात की। इसके साथ ही साथ थाना क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारी से भी फीडबैक लिया। उन्होंने एसटीएफ जवानों से भी जानकारी जुटाई । उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से भी अनौपचारिक बातचीत की और घटना के संबंध में चर्चा की। करौली जोधपुर और भीलवाड़ा विवाद के बाद सरकार की ओर से गठित 6 सदस्य कमेटी सबसे पहले जोधपुर पहुंची है, जहां आज भी दिन में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पहुंचेगी और वस्तु स्थिति की समीक्षा करेगी इसके बाद संपूर्ण मामले की रिपोर्ट सरकार को भेजेगी। 6 सदस्य दल में जोधपुर के एसीपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ भी स्थानीय अधिकारी के रूप में सदस्य है जोकि प्रकरण की शुरुआत से ही मुस्तैदी के साथ डटे हैं।