भोपाल। राजधानी के कोलार और मिसरोद थाना इलाके में पत्नि और दो साल के मासूम बेटे की हत्या के बाद एएसआई द्वारा ट्रैन से कटकर आत्महत्या किये जाने वाली दिल दहला देने वाली घटना मे पुलिस की जॉच जारी है। तीनो मृतको के शवो को पीएम के लिये मर्चूरी मे रखा गया था, शनिवार को परिजनो के आने के बाद देर हो जाने के चलते शवो का पीएम नहीं हो सका। रविवार सुबह परिवार वालो के आने पर तीनों शवो का पीएम शुरु किया गया। परिजन पीएम के बाद तीनों के शव आगर मालवा जाएंगे, वहीं, इनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। कारणो की जॉच के लिये पुलिस  मृतक एसआई के परिचितों, रिश्तेदारों से पूछताछ करेगी साथ ही मोबाइल-लैपटॉप की भी पड़ताल की जायेगी। पुलिस ने मृतक एसआई सुरेश खांगुड़ा और उसकी पत्नी के सभी लैपटॉप, मोबाइल और गैजेट्स जब्त कर लिये है। अधिकारियो का कहना है कि जॉच के लिये भोपाल पुलिस टीम आगर-मालवा भी भेजी जाएगी, जहां एसआई के परिजनों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। हालांकि शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का यही अनुमान रही है कि सब इंस्पेक्टर सुरेश खांगड़ा (32) ने पहले पत्नी कृष्णा (28) और बेटे इवान (2) की बके से बेरहती से गला रेतकर हत्या की। इसके बाद ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। मामले मे पुलिस टीम मृतक एसआई के साले के आरोपो को भी गंभीरता से ले रही है, उसका कहना है, कि इस केस में कोई चौथा शख्स भी शामिल है, वहीं उसने तीनों की हत्या की आशंका जताई है। छानबीन मे जुटी टीम का कहना है, कि ऐसे कई सदेंह भरे सवालो का जवाब फिंगर प्रिंट, एफएसएल और पीएम रिपोर्ट के बाद सामने आ सकते है। पुलिस की शुरुआती जॉच मे सामने आया है कि घटना से चार दिन पहले किसी बात को लेकर दंपती के बीच खासा झगड़ा हुआ था। घटना वाले दिन शुक्रवार शाम को भी उनके घर की टीवी की आवाज काफी तेज थी, जिससे झगड़े का शोर बाहर सुनाई न दे। पूछताछ यह भी पता चला है कि दंपत्ति मे आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर झगड़े होते रहते थे। ओर विवाद के दौरान दोनों की आवाज बाहर ना जाए इसलिये वह टीवी की आवाज तेज कर दिया करते थे। जिस समय घटना हुई, उस समय भी टीवी की आवाज काफी तेज थी। क्योंकि एसआई की लाश मिलने के बाद जब पुलिस उसके घर पहुंची तब भी टीवी तेज आवाज से चल रही थी। सनसनीखेज हत्या एवं आत्महत्या मामले की जांच कर रही कोलार पुलिस के मुताबिक रात साढ़े नौ से 11 बजे के बीच ही सब इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी कृष्णा (28) और दो साल के बेटे इवान की गला काट कर हत्या की। इसके बाद वह बाइक से मिसरोद रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा और आत्महत्या कर ली। पत्नी का शव मकान के सबसे आगे वाले कमरे में नीचे पड़ा था, गला पूरी तरह काटा हुआ था। जबकि बेटे का शव अंदर कमरे में बिस्तर पर पड़ा था। बेटे के शव के पास बका रखा हुआ था।