रक्षामंत्री राजनाथ सिंह नेशनल डिफेंस कॉलेज के दीक्षांत समारोह में पहुंचे हुए हैं। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही देश में सुरक्षा के हालत और बढ़ते खतरों के बारे में भी बताया।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम ऐसे सुरक्षा खतरों का सामना कर रहे हैं, जो गैर-गतिज और गैर-संपर्क युद्ध की श्रेणी में आते हैं। ये साइबर युद्ध और सूचना युद्ध के खतरे हैं। सुरक्षा किसी भी राज्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। रक्षामंत्री सिंह गुरुवार को नेशनल डिफेंस कॉलेज के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे हैं।रक्षामंत्री ने कहा कि आदि युग की शुरुआत से लेकर मॉडर्न युग तक में राज्य और देश की सुरक्षा का तरीका बदला है, लेकिन सुरक्षा का ब्राड कांन्सेप्ट वही है। यह ब्राड कॉन्सेप्ट, मानव अधिकार, मानव की स्वतंत्रिता और उसके गौरव के लिए है।