जयपुर । प्रबंध निदेशक राजफैड श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने दूदू क्षेत्र में समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत खरीद तैयारियों एवं प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समर्थन मूल्य पर सरसों एव चना की गुणवत्तायुक्त कृषि जिन्स की खरीद की जाए। गुणवत्तायुक्त कृषि जिन्स  नही होने पर वेयर हाउस में जिन्स जमा नही हो पाएगी एवं समितियों को भी हानि होगी। अत: किसी भी परिस्थति में नॉन एफएक्यू जिन्स नहीं खरीदी जाए।
उन्होंने कहा कि यदि किसान खरीद केन्द्र पर नॉन एफएक्यू जिन्स लेकर आता है तो रिजेक्शन स्लिप पर कारणों को दर्शाते हुए किसान से पुष्टि ली जाए एवं सैम्पल भी लिया जाए। खरीद केन्द्र पर खरीद की व्यवस्थाएँ सुचारू हो इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि खरीद केन्द्र संचालन में किसी प्रकार की कठिनाई महसूस हो, तो तत्काल अवगत कराए। उन्होंने निर्देश दिए कि न्यूनतम समर्थन मूल्य राशि, किसान द्वारा वहनीय खर्चों का विवरण खरीद केन्द्र पर प्रदर्शित की जाए एवं पेयजल व छाया व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। श्रीमती अरोड़ा ने समस्त उपस्थित केन्द्र प्रभारियों से बारदाने की उपलब्धता के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि बारदाना की आवश्यकता होने पर मांग क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से अविलम्ब भिजवाये, क्योंकि बारदाना नेफेड के माध्यम से कलकत्ता से क्रय किया जा रहा है। कलकत्ता से बारदाना आने में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए ही मांग प्रस्तुत की जाए।बैठक में हैण्डलिंग एवं परिवहन ठेकेदार को भी पाबन्द किया गया कि निर्धारित मात्रा में श्रमिकों व माल उठाव के लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रकों की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं सिलाई हेतु समस्त क्रय केन्द्रों पर मशीनें उपलब्ध कराए एवं कुछ मशीनें ठेकेदार अपने पास रिजर्व में भी रखे ताकि यदि कहीं सिलाई मशीन खराब होती है तो तत्काल नई मशीन उपलब्ध करायी जा सके। भण्डारण आवंटित भण्डारगृह में ही की जाए।