पंजाब में गहराया बिजली संकट
पंजाब। प्रदेश में रोपड़ व तलवंडी साबो थर्मल प्लांटों के दो-दो और गोइंदवाल साहिब के एक थर्मल यूनिट के बंद होने से बिजली संकट गहरा गया है। गुरुवार को बिजली की मांग और आपूर्ति में 2000 मेगावाट के अंतर के कारण पावरकाम को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 10 से 12 घंटे तक बिजली कट लगाने पड़े। बिजली संकट के कारण लोगों के बढ़ते रोष को देखते हुए पावरकाम ने विभिन्न गांवों में गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट करवाकर संकट की घड़ी में लोगों के सहयोग की मांग करनी पड़ी। तर्क दिया गया कि पांच थर्मल यूनिट बंद होने के कारण करीब 800 मेगावाट बिजली दी कमी हो गई है और जल्द ही इसे दूर कर दिया जाएगा।