जयपुर । राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में स्थित नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा के सरकारी आवास में चोरी करने की नीयत से घुसी महिला को केयरटेकर ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया इस संबंध में केयरटेकर सुमित की ओर से बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा के सरकारी आवास का गेट खुला देख एक महिला अचानक अंदर घुस आई। आवास के अंदर केयरटेकर को देख महिला डर गई. जब केयरटेकर ने महिला से उसका नाम पता पूछा तो महिला ने उसे गुमराह करने की कोशिश की. इसके बाद महिला ने केयरटेकर को कहा कि वह विधायक राजकुमार शर्मा से मिलने आई है और उसे विधायक शर्मा ने बुलाया है। शक होने पर केयरटेकर ने महिला को बैठने के लिए कहा और चाय लेकर आने का बहाना कर दूसरे कमरे में जाकर एमएलए राजकुमार शर्मा को फोन कर महिला के बारे में जानकारी दी फोन पर राजकुमार शर्मा ने उक्त महिला के बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया जिसके बाद केयर टेकर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर एक महिला के एमएलए क्वार्टर में घुसने की शिकायत दी  इसके बाद जब केयरटेकर ने महिला के पास जाकर उससे उसका नाम बताने के लिए कहा तो महिला ने अपना नाम निशा बताया जब केयर टेकर ने सख्ती से पूछा तो महिला घबरा गई और चोरी की नियत से क्वार्टर के अंदर घुसने की गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने लगी. जब केयरटेकर ने महिला को पुलिस के आने की बात कही तो महिला केयर टेकर को ही धमकाते हुए दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी देने लगी इसके बाद महिला ने सरकारी आवास से भागने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची बजाज नगर थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।