पीएम मोदी पंजाब को देंगे 42,750 करोड़ के विकास प्रोजेक्टों की सौगात
पंजाब। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिरोजपुर में पीजीआइ के सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास करेंगे। यहां पीएम रैली को भी संबोधित करेंगे। बारिश के बीच रैली स्थल पर भाजपा नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं। वहीं, पीएम बठिंडा पहुंच गए हैं। यहां से वह बारिश के कारण सड़क मार्ग के फिरोजपुर के लिए रवाना हो गए हैं। पहले पीएम मोदी को बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हेलीकाप्टर से पहुंचना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका। इस कारण मौके पर ही उनके लिए रूट का प्रबंध किया गया।
पीएम मोदी 42,750 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह रैली स्थल पर पहुंच चुके हैं। बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में बदलाव आया है। अब संभवत दोपहर 2:30 बजे वह मंच पर पहुंचेंगे । यह पहला मौका होगा जब कैप्टन अमरिंदर सिंह मोदी के साथ राजनीतिक मंच पर होंगे। यह भी पहला मौका होगा, जब भाजपा के साथ अकाली नेता नहीं होंगे।