लोन लेने के लिए फर्जी कागजात से खेला खेल
दिल्ली पुलिस की इकोनामिक आफेंसेज विंग ने पंजाब नेशनल बैंक से फर्जी कागजातों के आधार पर 50 लाख रुपये का लोन लेने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने फर्जी कागजातों के आधार पर खुद को ही लोन का गारंटर भी बना लिया था।आरोपित की पहचान पंजाब के मोहाली के न्यू चंडीगढ़ स्थित ओमैक्स फेज-1 के रहने वाले गुरमीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मामले में पंजाब नेशनल बैंक के भोगल के जंगपुरा शाखा में चीफ बैंक मैनेजर गोपाल देव नानी ने शिकायत की थी।गोपाल देव नानी ने पुलिस को बताया था कि नई दिल्ली के जेल रोड स्थित आशा पार्क के रहने वाले गुरमीत सिंह ने अपने फर्म के नाम पर बैंक से 50 लाख की कैश क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर रखी थी।