पेट्रोल और डीजल चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंडियन आयल के टैंकरों से पेट्रोल और डीजल चोरी करने वाले गिरोह के सरगाना समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सरगना चोरी का तेल सरकारी दर से भी कम दरों पर दुकानदारों को बेच देता था।टैंकर चालकों की मिलीभगत से वह मुंडका में अपने अहाते में टैंकरों की पार्किंग करवा वहां रात में बगैर डिजिटल लाक खोले टैंकर पर लोहे के राड मारकर और अन्य तरीके से तेल चोरी करता था। चार सालों से वह इस धंधे में लिप्त था। डीसीपी विचित्र वीर सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम अमरजीत, आकाश, चंद्रिका प्रसाद, अनिल कुमार, राम नयन और रामकेवल है।अमरजीत, किरारी सुलेमान नगर का रहने वाला है और पूरे गिरोह का मुख्य सरगना है। आकाश, रतन विहार, किरारी का रहने वाला है। वह अमरजीत को तेल निकालने में मदद करता था और चोरी का तेल छोटे टैंकर में भरकर दिल्ली के कई इलाकों में बेचता था। चंद्रिका प्रसाद, मंगोलपुरी का रहने वाला है और टैंकर का चालक है। अनिल कुमार, सुल्तानपुरी का रहने वाला है और टैंकर का क्लीनर है।