बिहार में तेल कंपनियों ने रविवार के पेट्रोल और डीजल के रेट की घोषणा कर दी है। राज्य के 17 जिलों  में इनके दाम में बढ़ोतरी हुई है। पूर्णिया, अररिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, रोहतास आदि शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया। हालांकि भागलपुर, बेगूसराय, गया गोपालगंज आदि  में तेल की कीमतों में गिरावट आई है। सबसे ज्यादा बढ़त पूर्णिया में की गयी है। वहां पेट्रोल के दर में 1.03 रुपए और डीजल के दर में 97 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पटना समेत 8 शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर हैं।

रविवार को भागलपुर में पेट्रोल के रेट में 66 पैसे और डीजल में 61 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला। गया में पेट्रोल 91 पैसे और डीजल 86 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया।  इसके अलावा औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, गया, मधुबनी, नवादा, सीवान, सारण, समस्तीपुर और सुपौल में भी तेल के भाव में गिरावट आई है।