नई दिल्ली रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात को सुगम बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। पहले मानव रहित क्रासिंग खत्म किए गए। अब फाटक वाले क्रासिंग पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी), रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) और सीमित ऊंचाई वाले सब-वे बनाए जा रहे हैं। दिल्ली मंडल में अगले वित्त वर्ष तक 30 से ज्यादा सब-वे बनकर तैयार हो जाएंगे।

दिल्ली मंडल में लगभग डेढ़ सौ मानव रहित रेलवे क्रासिंग थे। दो वर्ष पहले इन सभी को समाप्त कर दिया गया। इन सभी स्थानों पर या तो फाटक लगाए गए हैं या फिर सब-वे बनाकर इसे सुरक्षित किया गया है। फाटक वाले क्रासिंग भी बहुत सुरक्षित नहीं माने जाते हैं। लोग फाटक बंद होने के बावजूद इसके अगल-बगल से रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करते हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।