जयपुर । खाद्य एव नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने एक दिवसीय बाड़मेर दौरे पर रहे जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी और अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के समाधान के दिशा निर्देश दिए।
प्रतापसिंह खाचरियावास ने मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता झूठ के जनरेटर है और जब से केंद्र का बजट आया है उसके बाद प्रदेश के भाजपा नेता पागल हो गए हैं. लगातार बढ़ रही महंगाई, गैस, पेट्रोल-डीजल से आमजन त्रस्त है रीट पेपर लीक मामले में कहा कि दिल्ली में अमित शाह के घर पर बैठकर षड्यंत्र हुआ है और राजस्थान की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया है.  भारतीय जनता पार्टी झगड़े फसाद करवा कर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने का असफल प्रयास कर रही है। रीट के मामले में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो सबूत लाकर विधानसभा की टेबल पर रखें भाजपा की सरकार के समय 14 बार पेपर लीक हुए लेकिन एक आरोपी की भी कभी गिरफ्तारी नहीं हुई इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि हिम्मत चाहिए गिरफ्तार करने के लिए और बर्खास्त करने के लिए वह हिम्मत दिखाने का काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है।