पेपर लीक मास्टरमाइंड भजनलाल गिरफ्तार
जयपुर । रीट परीक्षा 2021 कथित पेपर लीक मामले में 4 महीने बाद एसओजी ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड भजनलाल बिश्नोई को गुजरात से गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसओजी मास्टरमाइंड भजनलाल बिश्नोई की तलाश कर रही थी। मुख्य अभियुक्त भजनलाल बिश्नोई जालौर के रणोदर गांव का रहने वाला है। वह करीब 3 साल पहले पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बनने के कारण पुलिस ने भजनलाल को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, जांच में सामने आया था कि भजनलाल ने लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर की भर्तियों के लिए भी कई अभ्यर्थियों को फर्जी डिग्रियां बनाकर बेची थी। अभी तक गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि मास्टरमाइंड भजनलाल ने 40 लाख रुपये में रीट परीक्षा 2021 का पेपर अभ्यर्थियों को बेचा था। वहीं, इसके बाद बत्तीलाल मीणा और पृथ्वीराज मीणा ने कई अभ्यर्थियों को 10 से 12 लाख रुपये लेकर रीट का पेपर बेचा था।