जयपुर | एनआईए ने बुधवार सुबह से देश के 6 राज्यों में बड़े स्तर पर छापेमारी की है। आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त बदमाशों, मादक पदार्थ तस्करों, गैंगस्टर्स के गठजोड़ के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को एनआईए अंजाम दे रही है। राजस्थान-हरियाणा में 18 जगह NIA ने रेड मारी है। राजस्थान में जयपुर, चूरू, अलवर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सहित अन्य शहरों में एनआईए की टीम दबिशें दे रही है।

राजस्थान के अलावा हरियाणा पंजाब, यूपी, मध्यप्रदेश, दिल्ली में बड़े स्तर पर छापे डाले गए हैं। सूत्र बताते हैं कि पकड़ में आए बदमाशों के इनपुट के आधार पर देश के अलग-अलग राज्यों में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। दिल्ली -NCR में 32 जगह NIA की रेड है।पंजाब-चंडीगढ़ में- 67 जगह NIA की छापेमारी बताई जा रही है। जबकिंउत्तर प्रदेश में- 3 जगह NIA रेड पड़ी है। यूपी में प्रतापगढ़, बरेली और लखीमपुर में छापे डाले गए हैं। मध्य प्रदेश में 2 जगह NIA छापेमारी कर रही है।