लुधियाना में औद्योगिक पार्क पर एनजीटी ने लगाई रोक
लुधियाना। मत्तेवाड़ा के जंगल के पास करीब 957 एकड़ में प्रस्तावित औद्योगिक पार्क के निर्माण पर नेशनल ग्रीन टिब्यूनल (एनजीटी) ने रोक लगा दी है। आठ अप्रैल को एनजीटी की ओर से जारी आदेश में एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी दो माह में अपनी रिपोर्ट एनजीटी को सौंपेगी। एनजीटी ने जिला मजिस्ट्रेट को कमेटी का नोडल अफसर नियुक्त करते हुए पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (पीपीसीबी), ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (ग्लाडा) और वन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया है।
कमेटी को दो माह के अंदर सतलुज दरिया के आसपास फ्लड पलेन एरिया सहित पर्यावरण को होने वाले नुकसान के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। एनजीटी ने यह भी साफ कर दिया कि इस एरिया में किए जाने वाले विकास कार्य से होने वाले नुकसान के लिए भी जिम्मेदार होगी। के लिए एजेंसी जिम्मेदार होगी।