नई एक्साइज पॉलिसी 1 सितंबर से निरस्त
दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी 1 सितंबर से निरस्त हो जाएगी। एलजी वीके सक्सेना ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसका मतलब है कि दिल्ली सरकार इसे और विस्तार नहीं दे सकती है।अरविंद केजरीवाल सरकार को हर हाल में 1 सितंबर से पहले नए सिरे से एक्साइज पॉलिसी तय करनी होगी।सोमवार को अघोषित ड्राई डे के बाद मंगलवार से शराब की दुकानें फिर खुल जाएंगी। दिल्ली सरकार की ओर से पुरानी शराब नीति को लागू करने के लिए एक महीने का समय लगेगा। नतीजतन सरकार ने मौजूदा शराब नीति को 31 अगस्त तक बढ़ाने के प्रस्ताव भेजा था, जिसे उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। दिल्ली में सोमवार को दुकानों से लेकर बार, क्लब व होटल में शराब की बिक्री नहीं हुई।