महाराष्ट्र के नागपुर में राकांपा विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे ने महिला सशक्तिकरण की जो मिशाल पेश की है, वह अब चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने सभी को चौंका दिया। महिला विधायक अपने तीन महीने के बच्चे को लेकर विधानसभा पहुंचीं और सदन की कार्यवाही में भी हिस्सा लिया। 

बता दें, राकांपा विधायक सरोज 30 सितंबर को ही मां बनी थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बीते 2.5 वर्षों से नागपुर में कोई सत्र आयोजित नहीं किया गया था। मैं अब एक माँ हूँ, लेकिन मैं अपने मतदाताओं के सवालों के जवाब लेने विधानसभा आई हूं।