नगर निगम की गाड़ियों को नहीं मिला डीजल
जालंधरः नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को मंगलवार को डीजल नहीं मिलने से कूड़ा लिफ्टिंग ठप हो गई, जिसके बाद शहर के सभी डंप पर कूड़ा जमा हो गया। बताया जा रहा है कि जिस प्राइवेट पेट्रोल पंप से नगर निगम की गाड़ी को डीजल मिल रहा था उसकी पेमेंट ना होने के कारण सप्लाई में रुकावट आई है।नगर निगम ने लंबा पिंड चौक स्थित वर्कशॉप का पेट्रोल पंप 3 महीने पहले ही बंद कर दिया था। नगर निगम के अधिकारी इस समय वर्कशॉप में ही मौजूद हैं और मामले का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं। नगर निगम को मार्केट से महंगा डीजल मिल रहा था इस वजह से 3 महीने पहले वर्कशॉप का पेट्रोल पंप बंद कर दिया था और मार्केट से गाड़ियों में तेल डलवाया जा रहा था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि वेरका मिल्क प्लांट चौक निकट स्थित पेट्रोल पंप को भुगतान ना होने के कारण पंप मालिक ने डीजल देने से इनकार कर दिया है।