भोपाल।मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,317 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,03,643 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने से अब तक कुल 10,538 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 8,599 ऐक्टिव केस हैं और पिछले 24 घंटों में 559 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 7,84,506 लोग मात दे चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में सोमवार को 3,09,067 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,59,37,812 खुराक दी जा चुकी है।

सबसे ज्यादा केस इंदौर में
24 घंटों के दौरान 68 हजार 137 लोगों की जांच सैंपल रिपोर्ट में 2317 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में सोमवार को सबसे अधिक नए मामले इंदौर जिले में मिले हैं। इस जिले में 645 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, दूसरे स्थान पर भोपाल जिले में 489 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।