जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरेंगा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाबालिग लड़की हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई। वह अपने परिजनों के साथ घर से दो किमी दूर खेत में भुट्टा तोड़ने के गई हुई थी। इसी दौरान खेत के बीचों बीच पड़े हाई टेंशन तार से चिपक गई। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में मेकाज में भर्ती किया गया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कुरेंगा निवासी मुन्ना कर्मा की बड़ी बेटी कृति कर्मा 12 वर्ष अपने अन्य परिवार के बच्चे जिनमें बालमती, गुड़िया, डमरू के अलावा अन्य लोग अपने घर से दो किमी दूर भुट्टा तोड़ने के लिए गए हुए थे। भुट्टा तोड़ने के दौरान कृति कर्मा पानी पीने के लिए गई हुई थी कि अचानक से उसे खेत के बीच से पड़े हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई। उसकी चीख पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे अन्य लोग दौड़कर वहां पहुंचे। तार की चपेट में आने से कृति झुलस गई। जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया।