MCD Elections : ऊंचे सियासी तापमान के बावजूद कम रहा मतदान..
दिल्ली में निगम चुनाव के लिए रविवार को हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस बार 50.47 फीसदी मतदान की खबर है। यह मतदान पिछली बार की तुलना में करीब 4 फीसदी कम है। वर्ष 2017 में 54 प्रतिशत वोट पड़े थे। सियासी पंडितों का मानना है कि इस बार कई सीटों पर मुकाबला कांटे का रहेगा। जानकार यह भी कहते हैं कि इस बाक एकतरफा वोट नहीं पड़े हैं। इस बार महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरुषों से अधिक रही। कयासों के बीच जीत वे दावे तो दिल्ली की तीनों प्रमुख पार्टियां कर रही हैं लेकिन सत्ता की खींचतान भाजपा और आप के बीच है। बुधवार को पता चल जाएगा कि इस बार दिल्ली में 'छोटी सरकार' किसकी बनती है।एमसीडी चुनाव में रविवार को 50.47 प्रतिशत हुआ। इस दौरान एमसीडी के 250 वार्डों में वार्ड नंबर-पांच बख्तावरपुर में सबसे अधिक मतदान हुआ, इस वार्ड में 65.74 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान प्रतिशत एंड्रयूज गंज वार्ड में रहा। एंड्रयूज गंज के 33.74 प्रतिशत मतदाता ही मतदान करने के लिए अपने घरों से निकले। वहीं मतदान करने के मामले में पुरुष इस बार भी आगे रहे। महिलाओं की तुलना में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 1.20 अधिक रहा। राजधानी के 51.02 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया, वहीं 49.82 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर दस्तक दी।