स्वतंत्रता दिवस के चलते दिल्ली के कई मार्ग रहेंगे बंद
दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी में वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को यातायात संबंधी परामर्श जारी किए | दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए परामर्श के मुताबिक लाल किले के आसपास तड़के चार बजे से सुबह 10 बजे तक आम लोगों के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे | पुलिस के परामर्श के मुताबिक राजधानी की कुल आठ सड़कें आम लोगों के वाहनों के लिए बंद रहेंगी |स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल के चलते आज 12 अगस्त रात 10 बजे से 13 अगस्त दोपहर 1 बजे तक और 14 अगस्त शाम 6 बजे से 15 अगस्त दोपहर 1 बजे तक, सभी कमर्शियल भारी वाहनों का फरीदाबाद और दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा | पुलिस ने सभी ट्रांसपोर्ट और सभी भारी कमर्शियल वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वो पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करें और इसके अनुसार ही वैकल्पिक मार्ग का चयन करें | पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह के मुताबिक कि सुरक्षा के मद्देनजर यह आदेश जारी किए गए हैं |