मनीष सिसोदिया ने MCD में 6 हजार करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली नगर निगम में 6000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए सिसोदिया ने CBI जांच की मांग भी की है। सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "दिल्ली नगर निगम में 6000 करोड़ टोल-टैक्स घोटाले की जाँच CBI से कराए जाने के लिए LG साहब को पत्र लिखा है। रोज़ाना दिल्ली में आने वाले करीब 10 लाख कमर्शियल वाहनों से लिया गया पैसा मिलीभगत से खा लिया गया।" मनीष सिसोदिया ने LG विनय कुमार सक्सेना के पत्र में लिखा है कि दिल्ली में हर रोज 10 लाख कमर्शियल वाहन आते हैं और उनसे पैसे लिए जाते हैं, लेकिन MCD को ये पैसे नहीं मिल रहे हैं।
आप सरकार में आबकारी मंत्रालय संभाल रहे उप मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह पूर्व एलजी पर आबकारी नीति को लेकर अपना रुख बदलने का आरोप लगाया था। कहा गया था कि तमाम शर्तें लगाकर नॉन-कंफर्मिंग क्षेत्र में शराब की दुकानें खोलने से रोक दिया गया। यह भी कहा गया था कि पूर्व एलजी के इस निर्णय से कुछ लाइसेंसधारियों को फायदा हुआ, जबकि दिल्ली सरकार को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ।