मलिंगा ने की मध्यावधि चुनाव की मांग
जयपुर । राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि सरकार अल्पमत में है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा दे चुके विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर मध्यावधि चुनाव कराए जाएं। मलिंगा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आलाकमान को चाहिए कि जिन विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं, उनके इस्तीफे स्वीकार करें। राज्य में मध्यावधि चुनाव करा लेना चाहिए, जिससे यह पता चल जाए कि किसमें कितना दम है। वहीं विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा है कि अशोक गहलोत के गुट के विधायकों ने बगावत की है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अदावत है। यह बगावत उसी का नतीजा है। बैरवा ने कहा कि इस बगावत के बाद बच्चा भी जानता है कि गहलोत का अब कांग्रेस अध्यक्ष बनना मुश्किल होगा।