विकास के लिए कार्य योजना बनाएं अधिकारी-उद्योग मंत्री
जयपुर । उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत की अध्यक्षता में अलवर जिले की बानसूर पंचायत समिति सभागार में नगरपालिका की बैठक आयोजित हुई। उद्योग मंत्री श्रीमती रावत ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी और सर्वांगीण विकास करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस कार्य में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। बैठक में नगर पालिका बानसूर के पार्षदों द्वारा क्षेत्र में बिजली, पानी, सडक व अतिक्रमण से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर उद्योग मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्रताशीघ्र समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि बानसूर के चारों मार्गों पर डिवाइडर और लाइट लगाई जाएगी जिसको लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि बानसूर के प्राचीन किले का भी सौन्दर्यकरण करके नवीन रूप प्रदान किया जाए जिससे पर्यटकों का बानसूर में आगमन बढेगा। उन्होंने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को बानसूर के चारों मार्गों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु कैमरे लगवाने के दिशा-निर्देश दिये तथा उनका अनुमोदन लिया गया। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीष्म ऋतु का मौसम आने वाला है जिसके चलते आमजन को पानी की कमी की समस्या का सामना नहीं करना पडे। बैठक में पार्षद दिलीप सिंह शेखावत ने उद्योग मंत्री से नारायणपुर रोड से गिरधारी दास मंदिर तक की सड़क बनवाने की मांग की। पार्षदों द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र व्यक्ति के नाम जुड़वाने की बात कही।