जयपुर । चिकित्सा विभाग में कोविड स्वास्थ्य सहायकों की फिर से नियुक्ति को लेकर अजमेर रोड के महापुरा के समीप स्वास्थ्य सहायकों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। सहायकों के महापड़ाव की अगुवाई भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा कर रहे है। बीते दिन से किरोड़ी लाल मीणा आंदोलनकारियों के साथ धरने पर बैठे हैं। आज उनके समर्थन में राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी फिर से आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे और उनकी फिर से नियुक्ति की मांग का समर्थन किया है। गौरतलब है कि राजस्थान भर में कोरोनकाल के दौरान स्वास्थ्य सहायकों की संविदा में भर्ती की गई थी। लेकिन 31 मार्च को सभी को एक आदेश जारी कर हटा दिया गया। जिसके बाद से ही स्वास्थ्य सहायक आंदोलित हैं। इससे पहले कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने 90 दिन तक शहीद स्मारक पर धरना दिया था। तब भी किरोड़ी लाल उनकी मांगों का समर्थन करते हुए उनके बीच पहुंचे थे। आंदोलनकारियों की बीते दिवस किरोड़ी लाल की अगुवाई में सरकार के चिकित्सा विभाग के शासन सचिव डॉ पृथ्वी से वार्ता हुई थी। लेकिन वार्ता विफल रही थी। जानकारी के अनुसार फिर से सरकार के साथ वार्ता हो सकती है। मौके पर बड़ा पुलिस जाब्ता तैनात है, क्योंकि आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की चेतावनी दी है। बीते दिन आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास के घेराव की दो बार कोशिश भी की थी लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस जाब्ते ने उन्हें वहां बैरिकेडिंग करके रोक दिया था।