जमीन के लिए कलयुगी बेटे-बहू ने पिता को मार डाला....
उदयपुर में बेटे और बहू ने शराब के नशे में अपने ही पिता की हत्या कर दी। लठ से सिर पर वार करके बुजुर्ग की हत्या की गई। अब कलयुगी बेटे-बहू को अपनी बाकी की जिंदगी जेल में ही काटनी पड़ेगी। दरअसल अदालत ने दोनों पति-पत्नी को हत्या का दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है और उदयपुर जिले के टीड़ी थाना क्षेत्र का है।
मृतक कालू मीणा के दूसरे बेटे ने एफआईआर में लिखा था कि उसके पिता ने तीनों भाइयों में बराबर जमीन का बंटवारा किया था, इससे आरोपी बेटा कानजी खुश नहीं था। इसे लेकर दोनों बाप-बेटे में झगड़ा और मारपीट हुई। खफा होकर कानजी मीणा ने शराब पीने के बाद पत्नी के साथ मिलकर पिता पर हमला कर दिया। इससे उनकी मौत हो गई। विशिष्ट लोक अभियोजक बंशीलाल गवारिया ने बताया कि इस मामले में 19 गवाहों के बयान कलमबद्ध किए गए। पुलिस ने मौके से जुटाए 36 दस्तावेज पेश किए। तर्क और दलीलों के आधार पर कोर्ट के समक्ष हम आरोप साबित करने में सफल हुए। अदालत ने पति व पत्नी को उम्र कैद छह-छह हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।