बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खुटेरी में लू के चलते एक साथ 50 से 60 लोग अचानक बीमार पड़ गए। जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया। जिसके बाद प्रशासन और पंचायत ने मामला सम्हाला और हालत को काबू करने में लग गए। सरपंच नविता साहू ने बताया कि अचानक उनके गांव में प्रत्येक घरों में एक से दो फिर दो से तीन लोग बीमार पड़ने लगे और देखते ही देखते यह आंकड़ा बड़ने लगा। सरपंच ने बताया कि प्रशासन को अवगत कराने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पर सक्रिय है। लगभग 50 महिला पुरुष और बच्चे सहित बुखार व सर दर्द से परेशान हैं। गुंडरदेही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। सरपंच ने भी सक्रियता दिखाते हुए पानी जांच के लिए लैब भेजा गया है।

एक परिवार से दो तीन लोग बीमार 

सरपंच ने बताया कि एक परिवार से वर्तमान में दो से तीन लोग बीमार पड़े हैं। मैं स्वयं पूरे टीम के साथ गांव में दौरा कर रही हूं और हम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अचानक मौसम परिवर्तन के कारण हो सकता है लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच के लिए कहा गया है। वहीं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सत्येंद्र मारकंडे ने बताया कि लू का असर लग रहा है, कैंप गांव में लगाया गया है।