लुधियाना में टीकाकरण की रफ्तार तेज
लुधियाना। सेहत विभाग ने बुधवार को वैक्सीनेशन के लिए जिले में 95 सेंटर बनाए हैं। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 35 जगह कोवैक्सीन और 53 जगह कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी। वहीं, 15 से 18 साल के किशोरों को सात जगह वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ गई है। मंगलवार लगातार दूसरे दिन जिले में 40 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। 40 हजार 637 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इनमें से 14 हजार 198 लोगों को पहली और 24106 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। इसके अलावा 1169 लोगों ने को बूस्टर डोज भी दी गई और 1164 किशोरों को भी वैक्सीन लगाई गई है।
किशोरों को यहां लगेगी वैक्सीन
सिविल अस्पताल लुधियाना, यूसीएचसी सीएस आफिस, ढोलेवाल, खन्ना में एमसीएच बिल्डंग फस्र्ट फ्लोर, सीएचसी कूमकलां, सीएचसी माछीवाड़ा और एसडीएच रायकोट।