सरकार को अस्थिर करने का प्रमाण है तो मुकदमा दर्ज कराएं
जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान के बाद एक बार सियासी बवंडर मच गया है गद्दार शब्द पर भी पॉलिटिक्स शुरू हो गई है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा अगर मुखिया जी के पास 10 -10 करोड़ रुपए देकर सरकार को अस्थिर करने के प्रमाण हैं तो फिर मुकदमा क्यों नहीं दर्ज करवाया जा रहा जब प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है. अधिकारी भी सरकार के हैं ऐसे में मुकदमा दर्ज करवाकर जांच करवानी चहिए. बीजेपी ने सरकार को अस्थिर करने का काम नहीं किया। कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों ने सरकार को अस्थिर करने का काम किया है. रामलाल शर्मा ने कहा कि अगर कांग्रेस के विधायकों ने पैसे लिए हैं तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को ऐसे विधायकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन कांग्रेस अपना दोहरा चरित्र अपना रही है. कांग्रेस अपनी अंदरूनी कलह को बीजेपी के माथे फोड़ रही है जो अनुचित है।