जयपुर । राजस्व मंडल की ओर से राजस्थान के विविध स्तरीय अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों की ओर से पारित किये जाने वाले निर्णयों एवं राजस्व न्यायिक प्रकरणर त्वरित निस्तारण हेतु सुझाव विषयक राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता हेतु रचनाएं भेजने की अवधि को आगामी 31 अक्टूबर 2023 तक के लिये बढ़ा दिया गया है। पूर्व में इनके लिये 11 सितम्बर तक की अवधि तय की गई थी।
राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली में सुधार के साथ ही उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण एवं विधिसम्मत निर्णय लेखन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने  के मुख्य उद्देश्य को लेकर राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह की नवाचारी पहल के तहत विगत दो वर्षों से ऐसे आयोजन मंडल स्तर से करवाये जा रहे हैं। अधीनस्थ न्यायालयों की ओर से एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 की अवधि में पारित निर्णयों में से पीठासीन अधिकारी के स्तर पर स्व मूल्यांकन के आधार पर चयनित  सर्वश्रेष्ठ निर्णय का चयन कर मय प्रमाणित प्रति के राजस्व मंडल के ईमेल आईडी अथवा डाक के माध्यम से निबंधक, राजस्व मंडल,अजमेर को 31 अक्टूबर 2023 तक भिजवायेंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त निर्णय को मूल्यांकन में शामिल नहीं किया जाएगा। पीठासीन अधिकारियों से प्राप्त निर्णयों के मूल्यांकन के आधार पर राज्य संभाग एवं जिला स्तरीय पुरस्कार दिये जायेंगे। इनमें एक.एक संभागीय आयुक्त, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एवं राजस्व अपील अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार संभाग स्तर से एक.एक जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सम्मानित होंगे।