प्रशासन द्वारा विद्यालयों में हैल्थ प्रोग्राम चलाया जायेगा-कलेक्टर
जयपुर । जिला कलक्टर राजन विशाल ने कहा कि शीघ्र ही जिला प्रशासन द्वारा विद्यालयों में मैनस्ट्अल हैल्थ प्रोग्राम चलाया जायेगा जिसके तहत हर महीने विद्यालयों में मैनस्ट्रुअल हाईजिन पर अवैरनेस प्रोग्राम चलाया जायेगा। अभियान की विस्तृत कार्य-योजना को लेकर राजन ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, समाज कल्याण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा कि मैनस्ट्रुअल हाईजिन महिलाओं, बच्चियों से जुड़ा एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है। इसलिये जिला प्रशासन का अधिक से अधिक प्रयास है कि बच्चियों एवं महिलाओं में इस विषय पर जागरूकता हो तथा सैनेटरी पैड्स की भी विद्यालयों में उपलब्धता बनी रहे। इस अभियान के तहत शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी जायेगी तथा कक्षा 09 से 12वीं तक की ऐसी बालिकाएं जिनकी उपस्थिति विद्यालय में शतिप्रतिशत है। उन्हें हाईजीन एम्बेसेडर बनाया जायेगा तथा उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित करने के लिये सम्मानित भी किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 15 से 45 वर्ष की महिलाओं एवं बच्चियों को भी इससे जोड़ा जायेगा। बैठक में निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।