बिलासपुर । बिजली कनेक्शन कटने का झांसा देकर जालसाजों ने एसईसीएल के सेवानिवृत्त कर्मी से छह लाख स्र्पये की धोखाधड़ी की। उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने खाते की रकम को होल्ड कराया। इसके बाद उनके खाते में स्र्पये वापस करा दिए गए हैं। एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सरकंडा में रहने वाले अस्र्ण कुमार श्रीवास्तव एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उनके मोबाइल पर 28 मई को अनजान नंबर से मैसेज आया। इसमें उनका बिजली बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने की बात लिखी थी।इस पर उन्होंने मैसेज में दिए नंबर पर काल कर बात की। जालसाजों के झांसे में आकर उन्होंने अपने मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद आनलाइन बिजली बिल जमा करने की बात कही गई। इसके बाद उनके खाते से तीन बार में छह लाख स्र्पये पार हो गए। रिटायर्ड कर्मचारी ने तत्काल इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। साथ ही एसीसीयू को इसकी जानकारी दी। इस पर एसीसीयू के प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह ने एसआइ प्रभाकर तिवारी व आरक्षक विकास राम को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। एसआइ प्रभाकर तिवारी और आरक्षक विकास राम ने साइबर पोर्टल में इसकी शिकायत कर संबंधित खाते में रकम को होल्ड करा दिया। बुधवार को रिटायर्ड कर्मचारी के खाते में पूरी राशि वापस आ गई।